मंगलवार, 5 जून 2012

महिलाएं, किस उम्र में क्या खाएं










कुछ दिनों पहले अभिनेत्री और राज्य सभा सदस्य हेमामालिनी से हुई, मुलाकात में उनकी फिटनेस का राज पूछा, तो उन्होंने बताया में अपने शरीर की माग के अनुसार भोजन करती हूं। क्योकि इस उम्र में डायजेस्टिव सिस्टम थोड़ा कमजोर हो जाता है।
आपने भी महसूस किया होगा, उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपके शरीर की जरूरतें बदलने लगती हैं। मगर आप इस ओर ध्यान नहीं दे पातीं, ऐसे में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो आईए जाने कैसे आप अपने आप को हर उम्र और हर समय फिट रख पायेंगी।

20 की उम्र
इस उम्र में कैल्शियम की मात्रा भरपूर लीजिए, ताकि आगे चलकर ऑस्टियोपोरोसिस की शिकायत न आए। इसके लिए नॉन फैट या लो फैट मिल्क या चीज अधिक से अधिक खाएं। गायनेकॉलजिस्ट डॉ. सभ्यता गुप्ता मेदांता दा मेंडिसिटी अस्पताल गुड़गाॅव बताती हैं, 20 की उम्र के आसपास शरीर को मां बनने के लिए तैयार होना पड़ता है। इसलिए इस दौरान तकरीबन 400 माइक्रोग्राम फॉलिक एसिड हर रोज लेना जरूरी है। फॉलिक एसिड एसेंशियल विटामिन डी है, जो भ्रूण को सेफ रखता है। हरी पत्तीदार सब्जियां, फल और फॉलिक एसिड युक्त सीरियल्स खाकर इसकी कमी पूरी की जा सकती है।

30 की उम्र में बदलाव
हर 10 साल में औरतों में मेटाबॉलिज्म रेट 2 से 8 पर्सेंट कम हो जाता है। इसका मतलब है कि 25 की उम्र में आपको जितनी कैलरी चाहिए थी, 35 की उम्र में उससे 100 कैलरी कम चाहिए होगी। फिटनेस ट्रेनर संजय मेहरा कहते हैं, वेट बैलेंस बनाए रखने के लिए आपको ज्यादा एक्सरसाइज करनी होगी। ज्यादा नहीं कर पा रही हैं, तो ब्रिस्क वाकिंग कीजिए। जॉगिंग करना भी फायदेमंद रहेगा। इस दौरान आपको अपनी डाइट में कैलरी कम करनी होगी और न्यूट्रीशियस प्रॉडक्ट्स ज्यादा शामिल करने होंगे। मीठा खाने का मन करे, तो फल खाइए। इस उम्र में चॉकलेट खाना भी अवॉइड कीजिए।

40 का फंडा
इस पड़ाव तक पहुंचने पर मशल्स लॉस होने लगती है और उसकी जगह वेट बढ़ने लगता है। इसके लिए आपको स्विमिंग, वॉकिंग और डांस करने की जरूरत है। हां, अगर आप ज्यादा ओवरेवेट हैं या किसी तरह की मेडिकल प्रॉब्लम है, तो एक्सरसाइज करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें। पार्टी और रेस्तरां के खाने से बचना शुरू कीजिए और होममेड फूड से भूख बुझाइए। लंच और डिनर के साथ ताजा सलाद और सूप लेना न भूलिए। इससे आप खाने की मात्रा कम लेंगे। ताजे फलों के साथ स्टीम्ड, ग्रिल्ड या रॉ वेजीटेबल्स को डाइट में शामिल कर लीजिए। प्रोटीन के लिए चिकन लें। वेजीटेरियन हैं, तो सोया या टोफू ले सकती हैं। इसके अलावा, कार्बोहाइड्रेट में होल . व्हीट पास्ता, ब्राउन राइस, मल्टीग्रेन ब्रेड को अपनी डाइट में शामिल कीजिए। योगर्ट को अपने भोजन का हिस्सा जरूर बनाएं। इसमें हेल्दी बैक्टीरिया होते हैं और इससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कैल्शियम की मात्रा कितनी ले रही हैं, इसका ध्यान भी इस उम्र में जरूर रखें।

50 उम्र का स्लो मेंटाबोलिज्म
ये उम्र ऐसी होती जिसमें आपको अपने शरीर के अनुसार बहुत अधिक बदलाव करने पड़ते हैं। इस उम्र तक पहुंचते-पहुंचते आपका मेटाबोलिज्म बहुत स्लो हो जाता है। तो ऐसे में आपको अपनी डाईट की ओर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। ऐसे में हैवी डाइट से बचना जरूरी है। लेकिन थोड़े-थोडे़ अंतराल पर खाते रहिए। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के अलावा दो बार स्नैक्स भी ले सकती हैं। हां, इसका भी ध्यान रखें कि स्नैक्स हेल्दी हों। फाइबर आपके आहार में होना बेहद जरूरी है। मैदे से दूरी बनाकर चलें। अगर आपने इस उम्र में योगा करना शुरू कर दिया, तो सोने पे सुहागा ।
अगर आप स्टोरी में बताई गई बातों को अपनायेंगी तो आप आपने आप को हर उम्र में फिट और तरोताजा बनाये रखेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें