गुरुवार, 4 सितंबर 2014

खूबसूरती बढ़ाता नींबू


नींबू न सिर्फ आपके गले को ठंडक और ताजगी देता है बल्कि ये आपकी स्किन को भी वहीँ ताजगी दे सकता है।  आइयें आज हम जानते है कि कैसे हम नींबू का प्रयोग कर पा सकते है क्लियर और ताज़ी स्किन। 

  •  अगर आप अपनी काली कोहनियों और घुटनों से परेशान है तो आपकी यह परेशानी नींबू दूर कर सकता है।  नींबू के रस में थोड़ा सा ग्लीसरीन डाले और नींबू के छिलके से हलके हाथो से रगड़े। आपके कालेपन में कमी आएगी। 
  • नींबू के रस में थोड़ा सा नारियल पानी डाल कर इसे अपने स्किन पर लगा ले। इससे आपके चेहरे की नही बनी रहेगी। 
  • आप चाहे तो आप नींबू के रास में थोड़ा सा गुलाब जल मिला कर भी इससे स्किन को साफ़ कर सकते है। 
  • नींबू के रस में बेकिंग सोडा डालकर अपनी ऊँगली या फिर ब्रश से अपने दांतों को साफ करें। इससे दांत साफ़ हो जायेंगे और दांतों से पीलापन दूर हो जायेगा। 
  • नींबू का रस बालों को शैम्पू से धोने के बाद अपने बालो में करें। इससे बाल कोमल और सिल्की बनेगे। 
  • यदि आप अपने होठों को और मुलायम बनाना चाहते है तो नींबू के रस को अपनी ऊँगली की मदद से होंठो पर लगा ले। जब आप सुबह उठेंगे तो आपके होठ से डेड स्किन दूर हो जाएगी। 
  • नाखुनो पर इससे रगड़ने से नेल मजबूत बनते है और जल्दी टूटते नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें