गुरुवार, 25 सितंबर 2014

बालों को फिट दिखाती ट्रिक

बाल हमारे चेहरे की तरह होते है। हमारे स्वास्थ्य और मूड को बयान कर देते है।  जरा सी तबियत ख़राब हो या तनाव हो तो बालों की सेहत बिगड़ने लगती है।  आइयें जानते है कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारें में जिनसे आप अपने बालों को दिखा सकते है एकदम फिट.

  • सबसे पहले यदि आपके बाल थोड़े से तैलीय लग रहे है और आपके पास बाल धोने का टाइम नहीं है तो अपने हाथो में थोड़ा सा टेलकम पाउडर ले और उसे बालों पर मल ले। याद रहे की आप पाउडर को बालों पर लगाये न की जड़ों में। इससे बालों की चिकनाहट दूर हो जाएगी। 
  • अपनी गर्दन झुकाएं और उस पर डियो का स्प्रे करें। स्प्रे दूर से करें। इससे जब भी आपके बाल हिलेंगे आपको एक खूबसूरत महक महसूस होगी। 
  • अगर आपके बाल थी नही दिख रहें है तो बेस्ट तरीका है की आप बाल खुले रखने की बजाय बालों को बाँध ले।  बंधे बाल भी आजकल के ट्रैंड का हिस्सा है। 
  • अगर बाल बहुत तैलीय दिख रहे है तो आप जैल लगा कर बालों को स्टाइल कर सकते है। 
  • अपने बालों को बियर से धोकर अपने बालों को और भी खूबसूरत बना सकते है। 
  • ट्रैंडी हेयर क्लिप्स और हेयर बैंड की मदद से आप अपने आगे के छोटे बालों को पीछे समेट सकते है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें