गुरुवार, 31 जुलाई 2014

स्क्रब : बिगाड़े पिंपल का हाल

चेहरे की खूबसूरती को पिंपल बिगाड़ सकते है। इसलिए अपने चेहरे को पिंपल से बचाएं। फेस स्क्रब करने से आपके चेहरे की गंदगी भी दूर होती है और इससे स्किन भी हेल्दी बनती है। मगर यह तभी स्किन के लिए अच्छे है यदि आपकी स्किन पर कोई पिंपल न हो। यदि आपकी स्किन पर पिंपल है तो स्क्रब उसका हाल बिगाड़ सकता है।  आइयें जानते है कैसे :
 
कैसे पहुंचता है नुकसान :
 
स्क्रब, दरदरा होता है और जब आप इसे अपने पिंपल वाले एरिया पर रगड़ते है तो आपके पिंपल की ऊपरी स्किन उतरने लगती है जिस कारण पिंपल और भी सूज सकते है। या फिर उनमे से खून या पस भी निकल सकता है। कई बार इसमें से निकला पानी या पस आपके चेहरे  पर अन्य जगह पर लगने पर नए पिंपल को भी जन्म दे सकता है। इसलिए जब भी पिंपल हो स्क्रब करने से बचे या फिर उस एरिया पर स्क्रब न करें। 
 
क्या करें :
  • उँगलियों के पोरों से हलके से स्क्रब करें। अगर आपके पिंपल में दर्द भी है तो स्क्रब की जगह आप क्लींजिंग मिल्क से आपके चेहरे को साफ़ करें। इससे गंदगी भी दूर हो जाएगी और पिंपल को भी कोई नुकसान नही पहुंचेगा। 
  • कभी भी कठोर स्क्रब का प्रयोग स्किन पर न करें। हमेशा माइल्ड स्क्रब का ही प्रयोग करें। 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें