गुरुवार, 7 अगस्त 2014

शिशु जब न पिएं मां का दूध

मां का दूध शिशु के लिए संपूर्ण आहार होता है। इसलिए का दूध हर बच्चे की सबसे बड़ी जरुरत है। पर कई बार बच्चे माँ का दूध नहीं पीना चाहते या फिर पी नहीं पाते है। ऐसा क्यों होता है आइयें जानते है। 

बच्चे माँ का दूध कब नहीं पीते :
  • यदि नवजात शिशु को ठीक से दूध पीना नहीं  आता है तो वह माँ का दूध नहीं पीता है। कई दूध पिलाने की पोजीशन ठीक न होना भी इसका कारण हो सकता है। 
  • जुकाम या बंद नाक के कारण भी शिशु को दूध पिने में परेशानी हो सकती है। 
  • कान में दर्द भी इसका कारण हो सकता है। 
अन्य कारण :
  • काम दूध का होना। 
  • माँ के निप्पल में किसी प्रकार के इन्फेक्शन का होना। 
  • या कई बार शिशु को सप्लीमेंट दूध का टेस्ट इतना पसंद आ जाता है की फिर वह माँ का दूध नहीं पीते है। 
क्या करें :
  • सबसे पहले दूध पिलाते समय बच्चे को ठीक से सही पोजीशन में पकडे। ताकि बच्चा दूध पी सकें।
  • शुरुआत में आपको अपने बच्चे को दूध पिलाने में मदद करनी होगी। 
  • अगर  आपके शिशु को जुकाम है तो उसे नेसल ड्राप दे और बार-बार दूध पिलायें। नाक बंद होने के कारण अक्सर बच्चे भरपेट दूध नहीं पी पाते है। 
  • अगर आपका बच्चा आपका दूध तब भी न पी पाएं तो अपने दूध को हाथ या पंप से निकल कर स्टोर कर उसे पिलाये। इस विषय पर अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले। 
  • साथ ही अपने बच्चे की उन् हरकतों या हाव-भावों को समझने का प्रयास करें जोकि उसके भूखे होने की जानकारी देते हो. जैसे ही आपको लगे की आपका बचचा भूखा है  अपना दूध दे। 
शिशु अपनी बात को शब्दों में नहीं बता सकते। मगर यदि आप प्रयास करें तो आप उसकी परेशानी का सही कारण ढूढ़ने से सफल हो सकते है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें