गुरुवार, 26 जून 2014

नमी में भी रखें मेकअप को फ्रैश

गर्मी के इस मौसम में हरदम फ्रैश महसूस कर पाना संभव नहीं है।  ऐसे में मेकअप को पूरी तरह से फ्रैश रख पाना तो और भी मुश्किल काम हो जाता है।  मगर हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारें में बताएँगे जिसकी वजह से आपका मेकअप रह सकता है एकदम परफेक्ट। आइयें जानते है। 
 
  • मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर करीब 10 से 15 मिनट तक बर्फ को रगड़े। इससे चेहरे को गर्मी भी नहीं लगेगी और स्किन पर पसीना भी काम आएगा। पसीना कम यानी मेकअप लम्बे समय तक टिकेगा। 
  • केक फाउंडेशन का प्रयोग करने से बेहतर है की आप पाउडर फाउंडेशन का प्रयोग करें। इससे आपके चेहरे को चिपचिपेपन से निजात मिलेगी। 
  • शिमर ब्लशर का प्रयोग न करें। 
  • आईब्रो पेंसिल का प्रयोग न करें। 
  • ब्राइट लिप कलर का प्रयोग करने से लुक भी फ्रेश लगेगा। 
  • वेट वाइप्स का प्रयोग करते रहें और ताकि स्किन को आयल फ्री रखा जा सकें। 
  • साथ ही इस मौसम में अपने बालों को स्टाइल से बांधे रखे ताकि आपको काम गर्मी महसूस हो और पसीना कम आएं। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें