सोमवार, 7 अप्रैल 2014

जागे खूबसूरती के साथ

अगर सुबह की शुरुआत अपना सुन्दर और खिलखिला चेहरा देख कर हो तो बात ही क्या है। आइये जानते है की ऐसे कौन से कदम उठायें ताकि आपका दिन खूबसूरती के साथ हो।
 
  1. सबसे पहले सोने से पहले हमेशा अपने चेहरे की क्लींजिंग अवश्य करें। इससे दिनभर की गंदगी और मेकअप से आपके चेहरे की स्किन को मुक्ति मिलेगी। इससे आपके चेहरे की स्किन को साँस लेने का मौका मिलेगा और आपकी स्किन जल्दी रिपेयर भी हो पायेगी। 
  2. सप्ताह में एक बार रात में सोने से पहले स्क्रब करें ताकि डेड स्किन से निजात पाया जा सकें। 
  3. यदि आप दिन भर बाहर धूल में रहें है तो सोने से करीब दो घंटे पहले बाल अवश्य धो ले। ताकि सोने तक आपके बाल सूख जाएँ। 
  4. अपने बालो को खोल कर सोएं। टाइट बंधे बाल टूट कर कमजोर हो जाते है। 
  5. सोने से पहले अपने हाथ पैरों पर मॉश्चराइजर अवश्य लगाये ताकि आपकी स्किन की नमी बनी रहती है। 
  6. दांतों की सफाई को भी अनदेखा न करें। सोने से पहले दांतों को अच्छे से साफ़ अवश्य करें। 
  7. अच्छी नींद ले। अच्छी नींद आपकी स्किन को निखारने में आपकी मदद करता है। 
यह सात कदम यदि आप हर सप्ताह के सातों दिन अपनाते है तो आपकी स्किन में एक नई ताजगी दिखेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें