गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

कैसे करे विंटर हेयर केयर

जाड़े की सर्द हवाएं न सिर्फ आपकी स्किन को बल्कि आपके बालों को भी नुक्सान पहुंचाती है। इसलिए इस विंटर न सिर्फ अपनी स्किन के साथ-साथ अपने बालों को भी इस मौसम में स्वस्थ रखें। कैसे करें विंटर केयर आइयें जानते है। 
  • बालों को रखे सूखा:
प्रयास करें कि आप घर से बाहर निकलने से पहले अपने बालों को सूखा लेंगे। इसके लिए या तो अपने बालों को हेयर ड्रायर करें फिर आप बालों को बहार निकलने से पहले कई घंटे पहले धो ले। ताकि जब आप बाहर निकले तो आपके बाल सूखे हो।

  • नियमित रूप से बाल धोएं:
अक्सर सर्दी के मौसम में कई लोग अपने बालों को सप्ताह में एक में एक बार धोते है। ऐसा बिलकुल भी न करें। बाल प्राकृतिक रूप से तेल छोड़ते है और यदि आप कई दिन तक बाल नहीं धोएंगे तो आपके बालों की सेहत बिगड़ सकती है। इसलिए अपने बालों को रोज या फिर सप्ताह में तीन बार अवश्य धोये।

  • कंडीशनर करें :
बालों को केवल शैम्पू न करें बल्कि उसे कंडीशनर करना भी न भूले। इससे बालों की नमी बनी रहेगी।

  • बालों को ढक कर निकले :
सर्दी के मौसम में बाहर की नमी और ओस की बूंदें आपके बालों को नुक्सान पंहुचा सकते है। इसे बाल कमजोर होकर गिर भी सकते है। इसलिए अपने बालों को धक् कर निकले ताकि आपके बाल स्वस्थ रह सकें।

  • कंघी अवश्य करें :
बालों पर कंघी करना न भूले। आप जितनी बार कंघी करेंगे आपके बाल उतने ही स्वस्थ रहेंगे।

  • तेल लगाना न भूले :
मौसम चाहे कोई भी हो अपने बालो को नरिश करने के लिए अपने बालों पर तेल लगाना बिलकुल न भूले। इससे आपके बाल भीतर से स्वस्थ बन पाएंगे।

अपने बालों का ख्याल रखे और अपने बालों को चमकदार बनायें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें