शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

स्किन रशेस से करें बचाव

गर्मियां मतलब तेज़ धूप, पसीना, चिपचिपापन और स्किन रशेस।  मगर आप घबराएँ नहीं, आज हम स्किन रशेस से कैसे बचाव किया जाएँ इस पर चर्चा कर रहे हैं। आप इन नुस्खों को अपना कर स्किन रशेस से बच सकते हैं। 

क्यों होते है स्किन रशेस :

पसीना सिर्फ गन्दा पानी नहीं है। बल्कि इसमें नमक के साथ साथ बहुत से विषैले और अवशिष्ट पदार्थ होते है जो स्किन को नुकसान पहुचा सकते  है। जब स्किन पर पसीने का जमाव होने लगता है तो शरीर के उस हिस्से में बैक्टीरिया का संक्रमण भी तेज़ी से होने लगता है जिस कारण स्किन रशेस का जन्म होता है। 

प्रभावित अंग :

स्किन रशेस अक्सर शरीर के उन हिस्सों पर होते है जो अंग आपस से मिलते है। जैसे - बगल, घुटनों का पिछला हिस्सा, जांघों के पास का हिस्सा, गर्दन। यदि आप इन स्किन रशेस का इलाज शुरुआत में ही न करें तो यह कई बार बहुत असहनीय भी हो जाते है। 

क्या करें :
  •  सबसे पहले प्रभावित हिस्से पर बर्फ को लगायें। दिन में कम से कम 2 से 3 बार इससे करें आपको इससे तुरंत लाभ मिलेगा। 
  • थोड़े से गुनगुने पानी में थोडा सा बेकिंग सोडा डाल कर इस पानी को नहाने से पहले अपनी स्किन पर मल ले।  और फिर साफ़ अपनी से नहा ले।  दिन में कम से कम दो बार अवश्य नहायें। 
  • यदि आपको एलो वेरा से किसी प्रकार की एलर्जी नहीं है तो आप प्रभावित हिस्से पर एलो वेरा का जूस भी लगा सकते है। 
  • इसके अलावा आप बेसन का लेप भी इस पर लगा सकते है।  या फिर आप मुल्तानी मिट्टी का लेप कुछ देर लगा कर रख सकते है। 
  • नहाने के बाद प्रिच्क्ली हीट पाउडर अवश्य लगाएं। 
  • इस मौसम में स्किन फ्रेंडली कपडे यादी सूती कपड़े ही पहने। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें