गुरुवार, 26 मई 2011

जरुरी है आई केयर

चेहरे की खूबसूरती अधूरी है, अगर आप के आँखों के नीचे काले घेरे हो. डार्क सर्कल्स, किसी भी खुबसूरत चेहरे की रंगत को बिगाड़ सकते है. आइये हम दिल्ली के महक क्लिनिक की डायरेक्टर डॉ. शैहला अगरवाल से आई केयर पर कुछ नुस्खों को जानते है :


  • अगर डार्क सर्कल्स की परेशानी है तो आप आई क्रीम्स का प्रयोग कर सकते है. किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए इनका प्रयोग सुरक्षित है. केवल एक बात का ध्यार रखे कि हमेशा किसी अच्छे ब्रांड केस आई क्रीम का ही प्रयोग करें.

  • आँखों के आसपास की स्किन की देखभाल करने के लिए आई मास्क का प्रयोग सप्ताह में एक बार अवश्य करें. एक छोटा चम्मच दही में एक छोटा चम्मच शहद (अगर आपकी स्किन को इससे कोई एलर्जी नही हो, तभी शहद का प्रयोग करें) को मिक्स करें और इस मास्क को 15 मिनट लगाकर धो ले.

  • आप मेकअप की मदद से भी अपनी आँखों के नीचे के काले घेरो को छिपा सकते है. हमेशा लिक्विड फाउनडेशन और कंसीलर का प्रयोग करें ताकि स्किन ड्राई न हो.

  • हर रात को सोने से पहले मेकअप को अच्छे से हटाना न भूलें. चेहरा साफ़ करने के बाद माशचराइज़र का प्रयोग करना न भूलें.

  • स्वस्थ जीवन शैली रखें. ताकि आपकी आखों के नीचे काले घरे न हो. अपनी आँखों के नीचे बनते इन डार्क सर्कल्स को कम करने का प्रयास करें. ताकि आपका दमकता चेहरा और भी निखर कर सामने आये.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें