शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015

बॉडी स्क्रब से पाएं दमकती स्किन

क्या आप अपने चेहरे की स्किन पर तो ध्यान देती है मगर बॉडी पर नहीं। अगर हाँ, तो ये याद रखे की खूबसूरती तब तक पूरी नहीं होती है जब तक आपकी पूरी स्किन में निखार न हो। तो आइयें आज हम कुछ ऐसे बॉडी स्क्रब के बारें में चर्चा कर लेते है जिससे आपकी स्किन दमक जाएगी। 

आयल और शुगर :

आप ओलिव या फिर नारियल का तेल ले सकते है। यदि आप एक चम्मच ओलिव आयल लेते है तो उसमे दो चम्मच चीनी मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी स्किन पर हलके हाथों से मले और पाएं दमकती स्किन। इससे हाथों के रूखेपन से भी निजात मिलेगी। 

हनी :

हनी यानि शहद स्किन के लिए बहुत लाभकारी है। शहद को स्किन पर लगाये और हलके हाथों से मले ताकि स्किन साफ़ और सॉफ्ट हो जाएँ। 

खीरे : 

ओलिव आयल और चीनी में थोड़ा सा खीरा कद्दूकस करके खीरा मिलाएं। बने मिश्रण से स्किन पर स्क्रब करें और सॉफ्ट स्किन पाएं। 

ग्रीन टी :

ग्रीन टी में थोड़ा सा शुगर या हनी मिलाएं पर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं ताकि स्किन में दमकता निखार आएं। 


बाजार में रेडी टू यूज़ बॉडी स्क्रब भी मिलते है जिनका प्रयोग आप बिना मेहनत लगाएं कर सकते है। 10-15 दिन में बॉडी स्क्रब का प्रयोग अवश्य करें।  इससे स्किन पर जमी गंदगी भी दूर होती है और स्किन में भी निखार आता है। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें