मंगलवार, 4 मई 2010

चुटकी में करें स्किन केयर

"मैं तो बस केवल ब्रांडेड प्रोडक्ट्स ही लगती हूँ।" हम सभी इस बात को बड़े ही गर्व के साथ कहते है। मगर यदि आप ब्रांडेड या महंगा प्रोडक्ट का प्रयोग कर उसे रात में हटाना भूल जाये तो शायद लोकल प्रोडक्ट की तरह यह प्रोडक्ट भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते है। आइये जानते है कुछ ऐसी ही छोटी छोटी बातें जो आपकी स्किन को गर्मी के इस मौसम में भी स्वस्थ रखने में मदद कर सकते है।

  1. हर रोज सनस्क्रीन अवश्य लगायें। तब भी इसका प्रयोग करें जब आपने पूरी बांह के कपडे क्योंन पहने हो।
  2. हर रात अपनी स्किन को अच्छे से साफ़ कर अपने मेकअप को अवश्य हटाये। क्लींजिंग करना हर प्रकार की स्किन के लिए बहुत जरुरी है।
  3. रात में सोने से पहले मोशचराइजर अवश्य लगायें। यदि आपकी स्किन तैलीय है तो आयल फ्री या जैल बेस्ड मोशचराइजर लगाये।
  4. अपनी स्किन के टाइप के अनुसार ही साबुन या फेस वाश का चुनाव करें।
  5. सप्ताह में एक बार अपने चेहरे को स्क्रब अवश्य करें। साथ ही आप पन्द्रह दिन में एक बार बॉडी स्क्रब का प्रयोग भी करें। ये आपके शरीर से डेड स्किन और जमी गंदगी को दूर करेगा।
  6. यदि आपके चेहरे पर मुहांसे है तो उसे दबा कर फोड़े नही।
  7. हर दूसरे दिन चेहरे पर फेस पैक लगाये।
  8. खूब पानी पिए और पौष्टिक भोजन का सेवन करें। साथ ही नींद पूरी लें वरना आँखों के नीचे काले घेरे बढ़ सकते है।
  9. किसी के भी बातों में आकर कोई भी स्किन प्रोडक्ट का प्रयोग अपने चेहरे पर न करें।
  10. अपने मेकअप को दूसरों के साथ बिलकुल भी शेयर न करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें