गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

कैसे बनें हाथ नर्म और कोमल

आपका चेहरा भले ही कितना सुन्दर हो मगर यदि आपके हाथ सुन्दर न हो तो आपकी सुंदरता अधूरी रह जाती है।  आइयें जानते है कि कैसे आप सर्दी के इस मौसम में भी पा सकते है कोमल और नरम हाथ।  

हाथों को नरम रखने  करें कुछ नियमों का पालन :
  • सबसे पहले अपने हाथों को बार पानी के संपर्क में आने से रोकें। जब भी हाथ धोएं ऐसे हैंडवॉश या साबुन का प्रयोग करें जिसमे मॉश्चराइजर की मात्रा अधिक हो।  इससे आपके हाथ की नमी ख़त्म नहीं होगी। 
  • गर्म पानी का प्रयोग न करें इसे हाथों की नमी दूर हो सकती है। 
  • बर्तन या कपडे धोते समय ग्लव्स का प्रयोग अवश्य करे। 
क्या करें : 
  • सबसे पहले अपने हाथों पर किसी अच्छे हैंड क्रीम का प्रयोग करें। इस क्रीम का प्रयोग विशेष रूप से रात के समय अवश्य करें।  
  • अपने बैग में या अपने आसपास कोई न कोई मॉश्चराइजर को आशय रखे ताकि आपको जब भी जरुरत हो आप उसका प्रयोग कर सकें।  
  • अपने हाथो को रात के समय या ठण्ड में बाहर निकलते समय ग्लव्स का प्रयोग करें। 
  • बहुत  ठन्डे या गर्म पानी में बार बार हाथ न डाले।  
  • अपने हाथों में थोड़ी सी चीनी ले और उस पर ओलिव आयल डाल कर उसे अपने हाथों में मलें। मलते समय इस बात का ध्यान रखने की आप हलके हाथों से इस प्रक्रिया को करें।  कुछ देर मलने के बाद इससे हलके गुनगुने पानी से धो ले। आपके हाथ कोमल और स्किन चमकदार दिखयी देगी।  
  • इसके आलावा आप नारिल तेल में थोड़ा सा ग्लिसरीन, गुलाब जल और निम्बू का रास डाल कर इस मिश्रण को अपने हाथों में मलें और उसके बाद हाथों पर ग्लव्स पहन ले।  अगर आपके ग्लव्स थोड़े से गर्म होंगे तो आपके हाथों को ज्यादा लाभ मिलेगा।  
यदि आप अपने हाथो को भी थोड़ा सा ध्यान दे तोह आपके हाथ भी कोमल बन सकते है फिर चाहे मौसम कोई भी क्यों न हो।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें