
कितना है उपयोगी :
"वैसे तो यह हीटिंग पैड्स बहुत ही उपयोगी है मगर यदि आप गर्भवती है तो पेट के निचले हिस्से में इसका प्रयोग करने से बचें। गर्भावस्था के शुरुआती 12 सप्ताह से पहले गर्भवती महिला के शारीर का तापमान 39 डिग्री फारेनहाइट से ज्यादा नहीं होना चाहिए इसलिए इनका प्रयोग उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। मगर आप गर्भावस्था के दौरान होने वाले जांघों और पीठ दर्द में इसकी मदद ले सकते है।" ऐसा कहना है डॉ कौशिकी द्विवेदी, कंसल्टेंट गायनोकॉलोजिस्ट, मैक्स अस्पताल का।
क्या कहता का मार्केट :
हीटिंग पैड्स के लिए आपको अपनी जेब से ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। आप केवल 350 से 700 रूपये में इसे खरीद सकते है।
बत्तीस घटाकर फारेनहाईट से, करदो नौ से भाग ।
जवाब देंहटाएंबराबर सेंटीग्रेड के, यदि बाँटो भाग में पाँच ॥
या
फारेनहाईट से बत्तीस घटाक,
दस से गुणा अठारह से भाग॥
( C/5) = (F-32) /9
फारेनहाईट से सेल्सियस
दस से भाग अठारह से गुणा।
बत्तीस जोड़कर फारेनहाईट बना॥
अनुमान लगाकर सेल्सियस व फारेनहाईट को आपस में बदलना कृषक पद्धति(C°,F°)
फारेनहाईट से घटा तीस, दो टुकड़े कर एक खींच ॥
उदाहरण: 98 फारेनहाईट=(98-30)/2=34 सेल्सियस (वास्तविक 36.66)
From Book Bhoolana Bhool Jaaoge